8.7 C
London
Sunday, October 27, 2024

इस मामले में पुलिस ने लिया सख़्त एक्शन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड : विश्व प्रसिद्ध चारधाम में बाबा केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन कर पहुंच रहे हैं. कोई भक्ति भाव से केदारनाथ पहुंच रहे हैं तो कई लोग पिकनिक स्पॉट समझकर इन्जॉय करने आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग यहां के दुकानदारों से शराब की डिमांड तक कर रहे हैं. शराब भी विशेष ब्रांड की मांगी जा रही है. दुकानदार भी इन श्रद्धालुओं की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस भी कड़े कदम उठा रही है।

केदारनाथ धाम के हाट बाजार से एक युवती का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केदारनाथ धाम में आयी एक युवती दुकानदार से वोडका और सिगरेट मांगती हुई नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवती पर केदारनाथ धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवती पर धाम की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वीडियो वायरल करने वाले युवकों पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता की पुष्टि की गई तो सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम व सर्विलांस सेल टीम द्वारा वीडियो श्री केदार कॉटेज एवं रेस्टोरेन्ट नियर हाट बाजार केदारनाथ का बताया जा रहा है।  बताया जा रहा है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल रेस्टोरेंट के संचालक सौरभ शुक्ला पुत्र कपिल शुक्ला निवासी फली फलासत लमगौण्डी ने किया था। होटल संचालक और उसके साथियों समेत छह व्यक्तियों को पुलिस ने आईपीसी धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »