भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के चलते पौड़ीचंपावत और पिथौरागढ़ जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल कल यानी 8 अक्टूबर भी बंद रहेंगे आपको बताते चलें शुक्रवार को भी खराब मौसम के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी है। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ में समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी किया है।डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 07 अक्टूबर को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर, को उत्तराखण्ड राज्य के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
वहीं छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए चंपावत व पिथौरागढ़ और पौड़ी के जिलाधिकारी ने समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।