16.1 C
London
Thursday, September 19, 2024

आलोक पांडे ने संभाला डीएम अल्मोड़ा का पदभार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। नव नियुक्त डीएम आलोक कुमार पांडे ने सोमवार को अल्मोड़ा कलक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे पद ग्रहण करने से पूर्व अपर सचिव सहकारिता, पंचायतीराज,  निबंधक सहकारिता एवं निदेशक स्वजल के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को कलक्ट्रेट पंहुचने पर डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एडीएम सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी और अन्य अफसरों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद डीएम ने कलक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पटल सहायकों से जानकारी ली।

फाइलें न रखें लंबित

जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहें, इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। जनता को अनावश्यक यहां वहां न भटकना पडे इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें।

इन पटलों का किया निरीक्षण

नव नियुक्त डीएम ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, आपदा कन्ट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख और निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया।   इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक  आदि का निरीक्षण किया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »