10.7 C
London
Sunday, October 27, 2024

अस्पताल में नवजात की मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर जिला अस्पताल में बीते दिन प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद रेफर की गई महिला की भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने रुद्रपुर जिला अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला अस्पताल में गदरपुर वार्ड नंबर 11 निवासी अधिवक्ता नगमा पत्नी फईम को डिलीवरी के लिए लाया गया था. शनिवार देर शाम ऑपरेशन से नगमा ने एक नवजात को जन्म दिया था. इसके बाद डॉक्टरों ने नवजात का मृत घोषित कर दिया था. नवजात के हाथ, आंख और गले में ब्लेड के कट के निशान मिलने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया था. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने नगमा के ऑपरेशन में लापरवाही बरती है. उन्होंने डॉक्टर के नशे में होने का भी आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस ने एल्कोमीटर से डॉक्टर का परीक्षण किया तो उनके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी. उधर नगमा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया था. रविवार को पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »