भोंपूराम खबरी। वन महकमे के लिए खुशी की खबर है यहां विश्व धरोहर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरों में दुर्लभतम प्रजाति के हिम तेंदुओं की तस्वीर वन कर्मियों ने गश्त के दौरान कैमरे में कैद की हैं। वह बिल्कुल स्वस्थ है इससे पार्क प्रशासन खासा उत्साहित है। यह तस्वीर भारत चीन सीमा पर गश्त के दौरान ली गई है।
हिम तेंदुआ उच्च हिमालय के बर्फीले क्षेत्र में समुद्रतल से 4500 मीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है। वन विभाग का यह ठीक से अनुमान नही है कि नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में कितने हिम तेंदुआ हैं, इसे देखते हुए वन विभाग ने पार्क क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही 20 ट्रैप कैमरे और लगा दिए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वन तस्करों और वन्य जीवों की चहलकदमी पर पैनी दृष्टि रखी जा रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में क्षेत्र में लगाएं गए ट्रैक कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है जो बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहा है