भोंपूराम खबरी। खटीमा के एक होटल में रुके व्यक्ति का शव होटल के कमरे में मिलने से हड़कम मच गया। पूरे मामले के अनुसार खटीमा नगर में रोडवेज के पास स्थित पूर्णागिरि होटल के रूम नंबर 208 में रुके हुए एक व्यक्ति के होटल स्टाफ द्वारा मृत अवस्था में पाए जाने के बाद होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।जिसकी सूचना होटल प्रबंधन द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने होटल पर पहुंच मृत व्यक्ति के शव को जहां अपने कब्जे में लिया। वही घटना स्थल की जांच कर मृत व्यक्ति के समान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को मृत व्यक्ति के बैग से उसका आधार कार्ड मिला।जिसमे उसका नाम चंचल सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी निवासी आगर दीगारा पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष पाया गया। वही पुलिस ने मृतक के परिजनों के परिजनो संपर्क कर उनको सूचना दे दी है। जबकि पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर खटीमा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वही खटीमा कोतवाली में तैनात एस आई कैलाश सिंह देव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि एक व्यक्ति खटीमा के पूर्णागिरि होटल में ठहरा हुआ था।