भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। जन्मदिन में शामिल होने के लिए हरियाणा से हरिद्वार आ रहे एक परिवार के लिए बारिश काल साबित हुई। बारिश के दौरान उनकी कार स्लिप होकर सड़क किनारे के खेतों में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र क्षेत्र के दीनारपुर गांव में सुरेश के बेटे का जन्मदिन था। जिसमें शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र हरियाणा से कुछ लोग एक कार में सवार होकर आए थे। वापस लौटने के दौरान एक्कड़ गांव के समीप बारिश के दौरान तेज रफ्तार कार स्लिप होकर सड़क किनारे के खेतों में पलट गई। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिस कारण उसमें सवार अनिल कुमार निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार मचने पर राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जन्मदिन कार्यक्रम से लौटने के दौरान हादसा हुआ है, घायलों का उपचार चल रहा है।