Thursday, March 20, 2025

स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस जलकर खाक, एक जिंदा जला, मौत

Share

भोंपूराम खबरी, लखनऊ/वृंदावन। महाकुंभ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओंं की बस में वृंदावन में भीषण आग लग गई। इससे एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया। सामने खड़े श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने सबकुछ जलता देखकर रोते रहे।

आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि कोई बुजुर्ग बीड़ी पीते हुए बस में सो गया और उसी से पहले सीट फिर पूरी बस में आग फैली। डीएम, एसएसपी ने श्रद्धालुओं की वापसी का इंतजाम कराया है। तेलंगाना के जिला निर्मल से 50 श्रद्धालुओं का दल एक जनवरी को निजी बस से तीर्थाटन के लिए निकला था। इसमें 15 पुरुष और 35 महिला श्रद्धालु शामिल थे। जगन्नाथ मंदिर, गंगा सागर, बनारस और प्रयागराज में महाकुम्भ भ्रमण करने के बाद मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ये दल वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा। बस को पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए चले गए।

बस के पास खाना पकाने वालों के अलावा बस मालिक भगवान व कुछ श्रद्धालु मौजूद रहे। खड़ी बस में करीब आधा घंटे बाद ही आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र के कर्मियों ने पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किये और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की चार गाडिय़ों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक सबकुछ राख हो गया। इसी दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं बस के साथ धूंं-धूंकर जलते अपने सामानों को देखा तो रो पड़े। कई श्रद्धालु तो बदहवास से हो गए। कुछ माथा पकड़कर सड़क पर बैठ गए और देर तक रोते रहे।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि 60 वर्षीय श्रद्धालु ध्रुपति पुत्र भोजिन्ना निवासी कुबेर तेलंगाना बस में था और बीड़ी पी रहा था। बीड़ी से ही बस में आग लग गई। वह खुद भी आग की चपेट में आने से जिंदा ही जलकर मर गया है। श्रद्धालुओं का पूरा सामान जिनमें कपड़े, करीब दो लाख रुपये और पहचान के दस्तावेज भी लोगों के जलकर खाक हो गए।

Read more

Local News

Translate »