12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

सेफ्टी में फिसड्डी साबित हुई Maruti Wagon R! ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिला सिंगल स्टार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Maruti Wagon R पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई है. सेफर कार्स फॉर इंडिया कैम्पेन के तहत Global NCAP क्रैश टेस्ट के इस हैचबैक कार को एडल्ट सेफ्टी में महज एक स्टार मिले और चाइल्ड सेफ्टी में जीरो स्टार मिले हैं. इससे पहले साल 2019 में इसके तत्कालिन मॉडल की टेस्टिंग हुई थी, उस दौरान इस कार को 2 स्टार मिले थें. यानी कि मौजूदा मॉडल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में उतनी सुरक्षित नहीं है.

Maruti Wagon R का क्रैश टेस्ट:

इस बार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर के लेटेस्ट मॉडल को शामिल किया गया. इस कार का जो वेरिएंट टेस्ट किया गया है उसमें डुअल एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ़्टी इक्यूपमेंट बतौर स्टैंडर्ड दिए गए थें. अब बात करते हैं क्रैश टेस्ट की, इस परीक्षण में मारुति वैगनआर ने कुल 34 प्वाइंट्स में से महज 19.69 प्वाइंट्स स्कोर किया है. इसके अलावा कार ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 6.7 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 13 अंक हासिल किए है. इसका साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट नहीं किया गया क्योंकि कार में कर्टन एयरबैग नहीं थें।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »