Monday, July 14, 2025

सीएम धामी सरकार ने इस अधिकारी के अधिकार किए सीज

Share

भोंपूराम खबरी। फ्री राशन से जुड़े मामले में धामी सरकार का ऐक्शन, खाद्य उपायुक्त राहुल शर्मा के अधिकार सीज

शिकायत बाकायदा शपथपत्र के साथ समुचित प्रमाण के साथ की गई है। डाडापट्टी, भगवानपुर के राशन डीलर राजकुमार की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त के अधिकार सीज किए जा रहे हैं। धामी सरकार का ऐक्शन हुआ है।राशन की दुकानों के औचक निरीक्षण और राशन डीलर के उत्पीड़न के आरोप में सरकार ने खाद्य विभाग के गढ़वाल रीजन के खाद्य उपायुक्त राहुल शर्मा के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए। उन्हें खाद्य आयुक्त कार्यालय से अटैच करते हुए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी गठित कर दी गई।जबकि भगवानपुर पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत को सस्पेंड कर दिया गया। प्रमुख सचिव एल फैन्नई ने इसके आदेश किए। आदेश में लिखा है कि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आचरण, जिले के अफसरों को जानकारी दिए बिना ही सीधे-सीधे दूरदराज गांवों में जाकर चुनिंदा दुकानों का औचक निरीक्षण करने की आड़ में अवैध वसूली करने की शिकायत मिली।शिकायत बाकायदा शपथपत्र के साथ समुचित प्रमाण वे साथ की गई है। डाडापट्टी, भगवानपुर के राशन डीलर राजकुमार की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त के अधिकार सीज किए जा रहे हैं। इन्हीं आरोपों के साथ भगवानपुर के पूर्ति निरीक्षक हिमांशु रावत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया

प्रमुख सचिव ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए आरएफसी गढ़वाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। संयुक्त आयुक्त महेंद्र सिंह बिशेन और वित्त नियंत्रक इसके सदस्य होंगे। कमेटी को 15 दिन के भीतर जांच करते हुए अपनी संस्तुतियां भी देनी होंगी।

Read more

Local News

Translate »