Saturday, March 22, 2025

सीएम धामी ने रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share

भोंपूराम खबरी। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन कारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे, जिनके कठोर संघर्ष एवं शहादत के परिणाम स्वरूप ही हमें उत्तराखण्ड राज्य प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरुप उत्तराखण्ड के विकास हेतु सतत क्रियाशील है। बता दें दो अक्तूबर 1994 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में आज ही के दिन उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बस से दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों पर बर्बरता की गई। पुलिस फायरिंग में छह आंदोलनकारी शहीद हो गए। महिलाओं से अभद्रता की गई, फायरिंग, लाठीचार्ज और पथराव से कई घायल हो गए। राज्य आंदोलनकारी वर्षों पूर्व हुई इस बर्बरता को याद कर अब भी सिहर उठते हैं।

Read more

Local News

Translate »