भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।हर साल की भांति इस वर्ष भी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा मेट्रोपॉलिस कॉलोनी पार्क प्रांगण में होली मिलन समारोह धूमधाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बीच मनाया गया। इस दौरान फागुन गीतों पर जहां पत्रकार व लोग जमकर थिरके। तो वहीं वृदावन से आए कलाकारों फूलों की होली की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान यूनियन की ओर से समाजसेवियों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया।
बीती शाम को हुए होली मिलन समारोह का शुभारंभ बिल्डर्स प्रिया शर्मा,चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी किशोर चं दोला,यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी और वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलित व रंगोली का तिलक लगाकर कि या। जिसके बाद कलाकारों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। तो वही पत्रकारों द्वारा गायन प्रतियोगिता ने भी धमाल मचा दिया। इसके अलावा वृदावन से आए कलाकारों ने फूलों की होली की सुंदर प्रस्तुति देकर समां बांधी। वहीं अतिथियों ने दर्जनभर समाजसेवियों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कहाकि होली पर्व आपसी सौहाई का त्यौहार है। आपसी मतभेदों को भूल कर सभी को सौहार्द का माहौल बना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की यह पहल सराहनीय है। जो सभी वर्गो को साथ लेकर कौमी एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, राजकुमारी गिरि, जगदीश तनेजा,हिमाशु गाबा,डीआईओ सहित यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला,महामंत्री आकाश आहूजा संरक्षक कंचन वर्मा,फणीद्र नाथ गुप्ता,केपी गंगवार, मनीष आर्य, निखिल वर्मा सोम कोली,ललित शर्मा आदि मौजूद थे