Monday, April 28, 2025

सड़क हादसे में शिक्षक मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। हल्द्वानी में सड़क हादसे में हुई शिक्षक की मौत के मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह सड़क हादसे से हुई शिक्षक की मौत मामले में जांच करेंगी। इसके बाद यदि विभाग दोषी पाया गया तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी होगी। वहीं दूसरी तरफ गोला नदी और नंधौर नदी में पहले ही बरसात में तटबंध बह जाने के मामले में भी जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े तटबंद की शिकायत जिलाधिकारी के पास आई है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।

Read more

Local News

Translate »