Wednesday, September 17, 2025

सड़क हादसे में युवक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। बीती रात छतरपुर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलटने से कार सवार युवक की मौत हो गई। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

जानकारी के अनुसार रविवार को मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी 26 वर्षीय प्रकाश नेगी अपनी पत्नी संग शैल भवन गंगापुर रोड में रहकर सिडकुल में नौकरी करता था। रविवार को वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने कार से उसके घर छतरपुर जा रहा था। इस दौरान उसके साथ उसके दोस्त लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी हरीश कुमार, संतोष नेगी, राकेश नेगी और कृष्णा नेगी भी साथ में थे। तभी छतरपुर मार्ग पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे कार में सवार पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्रकाश नेगी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। प्रकाश की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

Read more

Local News

Translate »