भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सितारगंज नेशनल हाईवे पर बरा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। जबकि चालक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर घायल को भोजीपुरा अस्पताल में भेजा गया। भोजीपुरा बरेली निवासी जसविंद्र अपनी पत्नी रामसखी के साथ बरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में पहुंचा था। दोनों शुक्रवार सुबह को बाइक से ही घर को लौट रहे थे। कि इसी दौरान बरा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों पति-पत्नी की भोजीपुरा अस्पताल भेजा गया, चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि जसविंद्र का इलाज जारी है