12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

श्री रामलीला मंच पर धूमधाम से स्थापित हुए राम ध्वज एवं महावीर ध्वज

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  नगर की प्राचीनतम बस अड्डे वाली रामलीला के मंच पर बड़ी धूमधाम से राम ध्वज एवं महावीर ध्वज स्थापित किये गये । श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों सहित बड़ी संख्या में राम भक्तों नें श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर श्रीराम लीला मंच स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से ध्वज यात्रा निकाली। श्री राम जी की भूमिका निभा रहे मनोज अरोरा एवं श्री बजरंग बली हनुमान जी की भूमिका निभा रहे सुशील गाबा ध्वज लेकर सबसे आगे चल रहे थे। इसके बाद श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य पूरी श्रद्धाभावना से चल रहे थे। माईक से पूरे क्षेत्र में 24 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही श्री रामलीला की जानकारी देते हुये समस्त जनता जनार्दन से इसमें प्रतिभाग करनें का आह्वाहन किया जा रहा था । युवा सदस्य ढोल नगाड़ों की थाप पर इस उत्सव की खुशियां मना रहे थे। शोभायात्रा के मंच पर पहुंचनें पर ध्वज स्थापित किया गया। इसके बाद श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़ व समस्त पदाधिकारियों नें आरती वंदन किया। इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक तथा विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, रघुवीर अरोरा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, केवल कृष्ण बत्रा, मंच सचिव केवल कृष्ण बत्रा, हरीश अरोरा, मोहन लाल भुड्डी, महावीर आजाद, प्रेम खुराना, गौरव तनेजा, आशीष ग्रोवर आशू, हरीश सुखीजा, मनोज मुंजाल, विशाल भुड्डी, संजीव आनन्द, राम कृष्ण कन्नौजिया, अनिल तनेजा, रमन अरोरा, सुभाष तनेजा, राजकुमार कक्कड़, सचिन मुंजाल, अमन गुम्बर, रोहित खुराना, गोगी, अमित चावला, सन्नी आहूजा आशीष मिड्ढा, विजय विरमानी, मनोज गाबा, अमित चावला, अमित वर्मा, कपिश सुखीजा, आयुष्मान सुशील गाबा आदि उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »