
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आर्य समाज मंदिर में श्री रामकथा के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं कथावाचक आचार्य श्री कुलदीप आर्य जी से आशीवार्द ग्रहण करते हुए उनका अंगवस्त्र एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया l इस दौरान आयोजन समितिएवम कार्यक्रम संयोजक डी पी यादव द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l

इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल सहित भक्तजनों ने रामकथा का श्रवण कर एवम प्रसाद ग्रहण किया l पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम की कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त कर सकता है उन्होने कहा कि प्रभु श्री राम भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व के स्वामी हैं। इस दौरान कथा वाचक आचार्य कुलदीप ने प्रभु श्री के आलौकिक प्रसंगों को सुनाकर भक्तजनों को आत्म विभोर कर दिया भक्तजन भक्ति रस में झूमते गाते रहे।
इस दौरान सुरेश चंद गुप्ता ,डी पी यादव, जवाहर लाल तनेजा पुरोहित प्रभात आर्य ,राजेन्द्र चांदना, अमित कुकरेजा, बजरंग लाल गर्ग, पृथ्वीराज आर्य ,कैलाश गर्ग महावीर प्रसाद सुखदेव अर्या,राजीव ग्रोवर, वेद अरोरा,नारायण अदलखा, सतीश तनेजा , हरीश तनेजा, सुभाष गुप्ता , वैभव तनेजा ,चन्द्रप्रकाश सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l