भोंपूराम खबरी। क्या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाली हैं? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्रीनगर दौरे के बीच गुरुवार को राजनीतिक गलियारों में इस सवाल की बयार आ गई। ऐसे इसलिए भी पूछा जा रहा है, क्योंकि शेहल राशीद पीएम मोदी की कई मौके पर जमकर प्रशंसा कर चुकी हैं और उन्होंने आज भी उनको (पीएम मोदी) शुक्रिया कहा।
शेहला रशीद ने भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर हैशटैग शुकरानमोदीजी के साथ कहा,
पीएम मोदी ने गुरुवार को आगामी रमजान के पवित्र महीने और महाशिवरात्रि के पर्व के लिए अपनी ‘अग्रिम शुभकामनाएं’ दीं। शेहला रशीद ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि वह आज खुलकर सांस ले रहा है। जम्मू-कश्मीर ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद की बेड़ियां तोड़ दीं।