
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर के रहने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी शान राणा ने नेपाल में हुई तीन दिवसीय साउथ एशिया फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स जो काठमांडू नेपाल में आयोजित हुई थी उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया। शान ने बैडमिंटन की हुई एकल और मिक्स डबल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर रुद्रपुर क्षेत्र का ही नहीं वरन देश का नाम भी रोशन किया है ।उनकी सफलता पर तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी। टीम मैनेजर मोनू कुमार ने जानकारी देते बताया कि गत 28 से 31 मार्च तक काठमांडू नेपाल में साउथ एशिया फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें इंडोर और आउटडोर गेम हुए थे।जिसमें बैडमिंटन के अलावा ताइक्वांडो, वुशु, फुटबॉल, शूटिंग ,कबड्डी और किक बॉक्सिंग शामिल थे। टीम मैनेजर ने बताया कि बैडमिंटन के सिंगल फाइनल में शान राणा का मुकाबला नेपाल के खिलाड़ी से हुआ था, जिसमें शान ने उन्हें कड़े मुकाबले में 21-15 17-21 और 21-12 से मात दी ।मिक्स डबल्स में उन्होंने टीना के साथ जोड़ी बनाते हुए फाइनल मैच नेपाल की टीम के साथ खेला, और 21-19 और 21 -17 से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना ,कर्नाटक, आसाम और बेंगलुरु के खिलाड़ी भी शामिल थे। शान की सफलता पर रुद्रपुर के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
