Monday, July 14, 2025

शसस्त्र सेना झण्डा दिवस पर डीएम युगल किशोर पन्त को आरएस धपोला ने लगाया झण्डा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शसस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कै0 आरएस धपोला द्वारा झण्डा लगाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा आम नागरिक शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष मे अपना योगदान देकर उन वीर सैनिको के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने कहा समाज की इस वर्ग का पुनर्वास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होने कहा शसस्त्र सेना झण्डा दिवस कोष के लिए लगातार धन इकठ्ठा करने के प्रयासो की आवश्यकता हैं ताकि उस धन से शहीदों की पत्नियों उनके आश्रितों और विकलांग सैनिको की स्थिति मे सुधार किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चन्द्र मासीवाल, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी भगवत सिंह, कनिष्ठ सहायक किशन सिंह, आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »