भोंपूराम खबरी। ओडिशा के क्योंझर जिले में एक महिला ने पारिवारिक कारण कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और साथ तीन दिन बिताए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कथित हत्या रविवार रात क्योंझर शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोडिपासा गांव में हुई, लेकिन इसका खुलासा बुधवार को हुआ जब स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके गांव पहुंची।
क्योंझर शहर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कर ने कहा कि सुनीता जुआंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को भी जब्त कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पिछले तीन दिनों से आदिवासी महिला अपने चार बच्चों के साथ घर में रह रही थी और लाश भी उसके पास थी। उन्होंने बताया कि सुनीता ने कबूल किया है कि उसने लोहे की किसी चीज से पीट-पीटकर अपने पति तुरा की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तुरा को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और गाली-गलौज करता था। रविवार को वह अन्य दिनों की तुलना में अधिक दुर्व्यवहार कर रहा था और सुनीता ने इसे सहन नहीं कर पाने पर कथित तौर पर अपने पति को ‘सबला’ (खुदाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मजबूत लोहे की छड़) से पीटा। सुनील कर ने कहा, हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।