

भोंपूराम खबरी, विश्व के महान बल्लेबाजों को अपनी आग उबलती गेंदों से परेशान करने वाले शमी और बुमराह ने इंग्लैंड की टीम को अपने बल्ले से हैरान कर दिया है | भारत- इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन 209 रन पर भारत ने अपना आठवां विकेट खो दिया | इसके बाद इशांत की जगह लेने आये बुमराह ने शमी का बखूबी साथ निभाया और भारत की लीड को 250 के पार पंहुचा दिया है|
