Sunday, April 27, 2025

वैक्सीन की कमी से टीकाकरण पर ग्रहण

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिले में एक बार फिर वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 वर्ष के वैक्सिनेशन पर ब्रेक लग सकता है। हालांकि विभाग द्वारा टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए वैक्सीन की अगली खेप जल्द मंगाने की बात कही जा रही है। इस बीच 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण फिलहाल जारी है।
सोमवार को 18 से 44 वर्ष के जहां 5000 से अधिक टीके लगाए गए तो वही मंगलवार को ये संख्या 1000 से भी कम पर पहुंच गयी। वही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण प्रतिदिन दो हज़ार के पार पहुँच रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल के मुताबिक वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी | डॉ पंचपाल के मुताबिक विभाग के पास वैक्सीन की खेप मौजूद नही है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर और वैक्सीन भेजे जाने के लिए पत्राचार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्रों को दी हुई वैक्सीन से ही लोगो का टीकाकरण किया जा रहा है

Read more

Local News

Translate »