Monday, July 14, 2025

वेतन न मिलने पर विधुतकर्मियो ने किया कार्य बहिष्कार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वेतन न मिलने से नाराज संविदा विद्युत कर्मियों ने बिजली घर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार भी किया। जिससे विद्युत संबंधी कार्य ठप्प रहे।

गाबा चैक स्थित नवोदय बिजली घर पर सैकड़ों संविदा विद्युतकर्मी एकत्रित हुए और वेतन न मिलने को लेकर कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया। इस दौरान कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया।

इस मौके पर विद्युतकर्मियों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा आउटसोर्स संस्था को पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते कर्मियों को भी पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए भी विभाग द्वारा वेतन देने की कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे कर्मियों को त्यौहार मनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तबतक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

 

Read more

Local News

Translate »