भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने होली की पूर्व संध्या आज मुख्य बाजार भ्रमण कर व्यापारियों लोगो से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं । बाजार भ्रमण के दौरान विधायक शिव अरोरा का जगह जगह व्यापिरियो द्वारा रंग लगा कर स्वागत किया गया।
वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने रंगों के त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी को होली शुभकामनाएं दी । वही क्षेत्र में होली को लेकर भारी उत्साहपूर्ण वातवारण नजर आया । वही विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प में स्थानीय लोगो द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में पहुंचने पर फूल गुलाल की वर्षा कर के जोरदार स्वागत किया। वही विधायक शिव अरोरा ने सभी को गले लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान गुरमीत सिंह, सुनील ठुकराल, सोनू अनेजा, सुशील गाबा, प्रीत ग्रोवर, अशोक गुम्बर, मनोज मदान, राजेश अरोरा, विक्की घई, धीरेश गुप्ता, सुरेश कोली, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।