Monday, July 14, 2025

विधायक ने जगतपुरा में किया राशन वितरित

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। जगतपुरा क्षेत्र में दान सिंह बिष्ट और राम कुमार आर्य का सस्ता गल्ला डिपो निलंबित होने के बाद दोनों राशन डिपो को घनश्याम गुप्ता के राशन डिपो के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। मंगलवार को जगतपुरा गुरूद्वारे के पास घनश्याम गुप्ता के डिपो में राशन वितरण का विधायक राजकुमार ठुकराल ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि सरकार गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण कर रही है। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। जबकि पीले राशन कार्ड वालों को 25 किलो राशन वितरित किया जा रहा है। श्री ठुकराल ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हुई है जिसके चलते गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर भाजपा नेता राधेश शर्मा, पार्षद निमित शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, काजल, न रेश, सुनीता, कोनिका, तारावती, गुलाब सिंह, सनी खुराना,रेशमा बेगम, गुलाब सिंह, भगवती, गनपद, मीना, मिनती, केशव, वीरवती, जगवती, अंगूरी देवी, रेशमवती, सलमा, हमीदा बेगम, इकबाल हुसैन, आसमा, गीता रावत, ममता यादव, सुशीला, सुमन भट्ट, हिमांशु, जगदीश नेगी, उमा आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »