12.1 C
London
Sunday, December 1, 2024

विदेश भेजने के नाम पर की 20 लाख की ठगी, इस जिले में सक्रिय है पूरा गिरोह

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले भर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का कारोबार चल रहा है। गत दिवस न्यायालय के आदेश पर ठगी करने वाले दो संस्थान फ्लाई ओवरसीज व एब्रोड एजुकेशन सर्विस पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वादी की पुत्री जसमीत कौर चीमा के आईलेटस में 6.5 बैड आये थे, इसलिए प्रार्थी ने अपनी पुत्री जसमीत कौर चीमा को हायर ऐजूकेशन के लिए कनाडा भेजने के लिए अपने घर में राय मशवरा किया और अपनी जान पहचान व दूर के रिश्तेदार एजेन्ट गुरबाज सिंह गिल से सम्पर्क किया, तो गुरबाज और उसकी पत्नी मनदीप कौर, प्रार्थी के घर आये और बताया कि हम दोनों मिलकर फ्लाई ओवरसीज व एब्रोड ऐजूकेशन सर्विस के नाम से विदेश भेजने के दो इमीग्रेशन ऑफिस काशीपुर रोड रुद्रपुर मे चलाते हैं और हमारी कई जगह ब्रांच भी हैं। मनदीप वीजा एक्सपर्ट है, हम अब तक कई सौ छात्र छात्राओं को विदेशों में पढ़ाई के लिए भेज चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने मोबाईल में अनेक बच्चों के लगे वीजे की फोटो दिखाई और दोनों लोगों द्वारा प्रार्थी को कनाडा जाने की पूरी प्रक्रिया समझाकर बताया कि आपकी पुत्री को कनाडा जाने में कुल लगभग 20 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसमें ट्रैवल टिकट सम्मिलित है। सारी बातें समझकर प्रार्थी ने गुरबाज व मनदीप की बातों पर विश्वास करते हुए अपने घर ग्राम मडईया बक्शी बाजपुर में अपने घर आये पड़ोसी व मित्र मेजर सिंह पुत्र भजन सिंह के सामने दो लाख रुपये नगद, पासपोर्ट, मार्कशीटे, मूल आधार कार्ड, फोटो आदि, मनदीप व गुरबाज को दिये। गुरबाज ने कहा कि अब आप बकाया रकम का इंतजाम करो, वह वीजे की कार्यवाही आज से ही शुरू करवा देगा और जैसे जैसे फीस व जीआईसी जमा होनी होगी, वह सम्पर्क कर रकम ले जाएगा। जिसके बाद 15 जून 2020 को गुरबाज सिंह द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि आपकी पुत्री जसमीत की जीआईसी फीस जमा होनी है और प्रार्थी के व्हाटसऐप पर अपने एब्रोड सर्विस के खाते का नम्बर विवरण भेजा जिस पर प्रार्थी ने दिनांक:- 15.06.2020 को ही 6,60,000/- रुपये गुरबाज की फर्म एब्रोड ऐजूकेशन सर्विस प्रा.लि. के खाते में जरिए RTGS ट्रांसफर करवा दिये, उसके बाद गुरबाज ने फोन कर बताया की आपकी पुत्री की 15,396/-डालर फीस लगभग 9,60,000/- रुपये जमा होनी है, यह रुपये आप हमें नगद दे दो, क्योंकि यह फीस एक अन्य कम्पनी के माध्यम से जमा होगी, जिस पर प्रार्थी ने दिनांक:-10.09.2020 को 9,60,000/- रुपये गुरबाज को नगद देने के लिए फोन किया तो गुरबाज ने कहा कि मैं अपने फ्लाई ओवरसीज काशीपुर के कार्यालय में जा रहा हूँ मैं सुल्तानपुर पट्टी आकर फोन कर दूंगा आप अपने घर के मोड़ पर मुझे रुपये दे देना, जिस पर प्रार्थी अपने पिता जोरावर सिंह व रिश्तेदार हरदयाल सिंह को साथ लेकर गुरबाज के बुलाने पर 9,60,000/- रुपये फीस जमा हेतु नगद सुल्तानपुर पट्टी में गिनवाकर गुरबाज को दिये और काफी समय बाद फीस के बारे में पूछने पर गुरबाज ने प्रार्थी को 10 सितंबर 2020 की एक फीस जमा करने की रसीद भी दे दी।

प्रार्थी/वादी व उसकी पुत्री द्वारा लगातार गुरबाज से अपने फाइल का स्टेटस पता किया जाता रहा, और गुरबाज ने प्रार्थी को बताया कि अपनी पुत्री की बायोमेट्रिक दिल्ली में होनी है जसमीत के बायोमेट्रिक की तिथि बुक कर दी है आप मुझे 1,50,000/- रुपये नगद दे जिस पर प्रार्थी ने अपनी पत्नी के साथ बैक जाकर 1,50,000/- रुपये नगद 3 दिसंबर 2021 को निकाल कर गुरबाज के घर मशबरगंज जाकर दिये। अपनी पुत्री के बायोमेट्रिक दिल्ली एम्बेसी में जाकर करवा लिए। इसके बाद 03. मार्च 2021 को मनदीप कौर ने प्रार्थी को फोन कर कहा कि आपकी पुत्री का वीजा आ गया है और आप बकाया 30 हजार रुपये दे दो और अपना पासपोर्ट ले जाओ। उपरोक्त दोनों ने प्रार्थी को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर फोटो भी खींचे मनदीप कौर व गुरबाज सिंह ने प्रार्थी को उसकी पुत्री का वीजा लगा पासपोर्ट दिया और कहा कि आप हमारे बकाया पैसे दे दो और मूल पासपोर्ट आधार कार्ड, मार्कशीट ले लो। माह अप्रैल में जिस दिन की टिकट मिल जायेगी हम आप को टिकट बुक कर भेज देंगे, लाकडाउन के चलते कुछ फ्लाईटें कम चल रही हैं, जिस पर प्रार्थी ने मनदीप व गुरबाज को 30,000/- रुपये नगद दे दिये। यह कि प्रार्थी ने अपने घर परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों को यह खुशखबरी दी और प्रार्थी की पुत्री जसमीत की मित्रों ने उसे बताया कि तुमने जो कोर्स लिया यह अच्छा नहीं है। अभी तुम अपना कोर्स बदल सकती हो। सत्र शुरू होने के बाद कोर्स नहीं बदले जाते हैं, इसलिए जसमीत ने अपना कोर्स बदलने की जानकारी लेने के लिए कनाडा स्थित यूनिर्वसिटी में कॉल की और पता किया तो वहां से जानकारी प्राप्त हुई कि आपकी फीस जमा नहीं है और हमने आफर लेटर मंगवाने वाली मेल पर कई मेल भी किये हैं, परन्तु हमारी मेल पर छात्रा जसमीत ने कोई जवाब नहीं दिया है। जिस पर प्रार्थी ने गुरबाज से सम्पर्क किया तो गुरबाज ने कहा कि आपका वीजा तो असली है आप जहाँ मर्जी इसे चैक करवा लो और गुरबाज ने 25 अप्रैल 2021 की एक टिकट प्रार्थी को दे दी और 24 अप्रैल 2021 को फोन कर बताया कि कोविड-19 के चलते यह फ्लाइट कैंसिल हो गई है। वह आपको दुबारा से टिकट बुक करवा देगा और पुनः 04. मई 2021 की एक टिकट दी। प्रार्थी ने पुनः कनाडा स्थित यूनिर्वसिटी में कॉल कर फीस के बारे जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि आपने हमारी यूनिर्वसिटी में बिना फीस जमा किये नकली फीस रसीद अम्बेसी में लगा कर वीजा प्राप्त कर लिया था, परन्तु हमने फीस जमा न होने की सूचना अम्बेसी को दे दी है और आपको मिला हुआ वीजा अम्बेसी के द्वारा निरस्त कर आपको कनाडा आने के लिए 5 वर्ष का बैन भी कर दिया है। इमीग्रेशन विभाग आपके विरूद्ध धोखाधडी की कार्यवाही भी अलग से करेगा। प्रार्थी व उसकी पुत्री हैरान व परेशान हो गये और गुरबाज द्वारा दी गई जी0आई0सी0 रसीद, ऑफर लेटर, फीस रसीद, टिकट आदि चैक करवाये तो यह सारे दस्तावेज नकली व कूटरचित निकले, जिस पर प्रार्थी, गुरबाज के घर गया जहां गुरबाज व मनदीप मिले, प्रार्थी ने कहा कि तुम लोगों ने मिल कर हमारे साथ इतना बडा फॉड क्यों किया? हम तुम्हारे खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट कराएंगे। तुम लोगों ने फीस जमा नहीं की और हमें नकली व कूटरचित कागज बनाकर दियें हैं। तुमने मेरी पुत्री का भविष्य खराब कर दिया है, जिस पर मनदीप व गुरबाज ने प्रार्थी के कहा कि आप रिपोर्ट मत करना हम आप के रुपये लौटा देंगे। प्रार्थी द्वारा इसके बाद उक्त दोनों को फोन किया जाता रहा और अपने रुपये वापस मांगे जाते रहे, दोनों लोगों द्वारा प्रार्थी के साथ टाल मटोल किय जाता रहा और आज कल कह कर टालते रहे। प्रार्थी ने जब गुरबाज के बारे और जानकारी ली तो पता चला कि गुरबाज ने कई लोगो के साथ धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी की है, जिसके संबंध में गुरबाज के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर ठगी व धोखाधड़ी करने की कई FIR No- 41/20 थाना-चोरगलिया, जिला-नैनीताल, FIR No-249/2021 थाना-दिनेशपुर, E No-18/2022 थाना- काशीपुर, FIR No-126/2022 थाना-काशीपुर, FIR I 108 /2022 थाना- रुद्रपुर, FIR No- 641/2021 थाना- रुद्रपुर व अन्य अपराधिक मामले दर्ज है। कहा कि अब रुपये मांगने पर जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »