भोंपूराम खबरी, पंतनगर। जैव प्रौद्योगिकी परिषद् हल्दी मे महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओ ने महिला दिवस पर एक कविता भी सुनाई।
निदेशक प्रो. डी.के. सिंह ने बताया कि शिक्षा व शोध के क्षेत्र मे महिलाओ की सहभागिता विगत दशक से बढ़ी है। देश मे 28.8 प्रतिशत महिलाए शोधकर्ता हैं, जबकि 13.9 प्रतिशत महिलाएं कामकाजी हैं। उन्होने कहा कि आने वाले समय मे अब प्रत्येक क्षेत्र मे महिलाओं का योगदान बढ़ रहा है।
शोध के क्षेत्र मे महिलाओ के घटते योगदान पर डा. मणिन्द्र मोहन ने बताया कि समाज एवं पारिवारिक दबाव के कारण डाक्ट्रेट एवं प्रोफेशनल क्षेत्र के बीच महिलाओं की घटती संख्या है।इस दौरान पीआरओ अमित पुरोहित, डा. कंचन कार्की, डा. सुमित पुरोहित, डा. मणिन्द्र मोहन, पूनम सिंह, मीना नेगी, बबीता, रिया, आंचल गिरि, ओपी वाष्र्णेय, सचिन शर्मा, अनुज कुमार, चन्द्रशेखर सिंह सहित परिषद् मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 14 छात्राएं उपस्थित रही।