14 C
London
Saturday, July 27, 2024

विकास भवन में गरजे सहकारी समिति कर्मी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन के बैनर तले जनपद भर से आए सहकारी समिति कर्मियों ने विकास भवन परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया।धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय से विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संदर्भ में पूर्व में हुई वार्ता विफल होने पर आंदोलन भी किया गया। लेकिन मांगों का समाधान नहीं हुआ। मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा नानकमत्ता दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि. के कर्मियों का रुका वेतन तत्काल दिया जाए, सी 57 प्रपत्र के संबंध में किए प्रस्ताव को निरस्त किया जाय, लंबित जांच पूरी की जाए तथा किसी भी स्थिति में कर्मचारियों का वेतन न रोका जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, सचिव शुभम कुमार,उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी नपंकज अरोरा, दिलजीत सिंह, अरुण सोलंकी, रमेश जोशी, बसंत सिंह, रवि पाठक, जितेंद्र कुमार, हेमंत पांडे, राहुल सिंह राणा, रश्मि चैधरी, दिनेश यदुवंशी, नीतिन गाबड़ी, रवि सागर, राजवीर, पुष्कर पंत, मनदीप राणा, गोविंद सिंह रावत, ऋषभ शर्मा, हिमांशु चंद्रा, भारत भूषण, अरविंद गुप्ता, दीपक अरोरा, एनके गोस्वामी, बलवंत रावत, चेतन चेतन बमेठा, दिनेश राणा आदि मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »