Thursday, November 13, 2025

वार्ड में लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं, गौरी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वार्ड नंबर 1 के पार्षद सुरेश गोरी ने कहा कि वार्ड में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस उन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है ।उन्होंने कहा कि गत रात्रि फुलसुंगा में वर्मा ज्वेलर्स के घर पर डकैतों ने धावा बोलकर लाखों की नकदी उड़ा ली और दंपत्ति को घायल भी कर दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड में आए दिन कोई न कोई आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली नाकाम साबित हो रही है। पार्षद गौरी ने कहा कि वार्ड में पुलिस की गश्त में इजाफा होना चाहिए और घर घर सत्यापन अभियान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड में कई कॉलोनियां विकसित हुई हैं ऐसे में बाहरी राज्यों से भी लोग आकर निवास कर रहे हैं जिनके बारे में पुलिस वालों को सारी जानकारी एकत्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस डकैती मामले का खुलासा करें अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Read more

Local News

Translate »