12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

वायु गुणवत्ता सुधार कार्य योजना से संबंधित कार्यो में लाएं तेजी,,जिलाधिकारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत वायु गुणवत्ता सुधार कार्य योजना से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलक्टेªट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अब तक वायु प्रदुषण की रोक-थाम हेतु किये गये कार्यो की रिपोर्ट प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी को तत्काल प्रस्तुत करने को कहा। जिससे भारत सरकार को समय से रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सकें। उन्होने प्रदुषण कन्ट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुये कार्यो में तेजी लाये। उन्होने सडको का रख रखाव सही ढंग से रखे जाने के निर्देश भी दिये। जिससे वाहनों से होने वाले प्रदुषण को रोका जा सकें। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी मानसून में जिन स्थानों पर वृक्षा रोपण किया जाना है, उन स्थानों को चिन्हित कर अभी से प्लान बना लें व अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एएसपी मिथलेश सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, एआरटीओ आशित कुमार झा, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, प्रबन्धक पर्यावरण अध्ययन केन्द्र टेरी के वीपी शर्मा, डा. अरिन्दर दत्ता आदि उपस्थित थे।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »