Monday, April 28, 2025

वन विभाग आर पी जोशी बहे गौला के तेज बहाव में रेस्क्यू कर बाल बाल बचाई जान

Share

भोंपूराम खबरी। लालकुआं,गौलारेंज वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी अपने स्टाफ के साथ बिन्दूखत्ता स्थित इंद्रानगर के सामने गौला नदी में पानी के बहाव को पश्चिम से पूरब की ओर करने हेतु डायवर्जन चैनल का निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी समय लगभग गौला नदी में पानी तेजी से बड़ गया का पानी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी नदी के तेज तीव्र बहाव के चपेट में आकर बहने लगे सहयोगी जिसके बाद वनकर्मियों में शामिल उप राजिक प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा भूपाल सिंह जीना तथा बीट अधिकारी पान सिंह मेहता एवं नीरज रावत द्वारा उनको बहता देख बमुश्किल रेस्क्यू कर पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला वन क्षेत्राधिकारी गौला को पानी के तेज बहाव के चपेट में आकर बहने पानी में तीन-चार पलटी लगने से हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं तथा उनका चश्मा व टोपी पानी में बह गए एवं मोबाइल फोन में पानी भर गया है पानी के तेज बहाव से वन क्षेत्राधिकारी गौला को बाहर निकालने के दौरान भूपाल सिंह जीना वन दरोगा को भी चोट आई हैं।

 

Read more

Local News

Translate »