Monday, July 14, 2025

लगातार हो रही बारिश के बाद प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पास नदी का जलस्तर बढ़ा

Share

भोंपूराम खबरी। रामनगर में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बरसाती नाले जहां एक ओर पूरी तरह उफान पर हैं तो वही इन बरसाती नालों में वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह रोक दिया गया है कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भी शहर से टूट गया है तो वही नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी बरसाती नाला उफान पर आने के बाद इस नाले के दोनों ओर यातायात पूरी तरह प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा सभी लोगों से नालों को पार न करने की अपील की जा रही है इसके साथ ही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर की तलहटी में स्थित कोसी नदी का पानी बढ़ने के बाद मंदिर समिति ने मंदिर का मुख्य गेट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया है।

नदी में पानी लगातार बढ़ने के कारण मंदिर के समीप स्थित कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई हैं तथा दुकान स्वामियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठहर गया है लगातार बारिश के कारण लोग जहां एक ओर अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है तो वही ठंड का प्रकोप भी पूरी तरह बढ़ गया।

Read more

Local News

Translate »