Sunday, October 19, 2025

रेलिंग को पार करने के दौरान गुलदार की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के कोटद्वार में महिलाओं को बुरी तरह से जख्मी करने के बाद गुलदार की मौत की खबर आ रही है प्रखंड वीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम ग्वीन तल्ला में गांव के भीतर घुसे गुलदार ने दो बुजुर्ग महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरोंखाल भेजा गया है।वहीं, यहां एक रेलिंग को पार करने के दौरान गुलदार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एक गुलदार वीरोंखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ग्वील तल्ला में घुस गया। गुलदार के गांव में घुसते ही हड़कंप मच गया। गांव से बचने के लिए ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए।गुलदार ने घर की ओर लौट रही जतुली देवी पत्‍नी गोपाल सिंह और श्यामा देवी पत्‍नी रूद्र सिंह पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचा किसी तरह दोनों महिलाओं को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया।

Read more

Local News

Translate »