Thursday, March 20, 2025

रुद्रपुर व्यापार मंडल ने बाहर से आए अनेकों व्यापारियों को खदेड़ा

Share

भोंपूराम खबरी। साप्ताहिक बाजार के खिलाफ व्यापार मंडल ने कमर कसते हुए बाहर से आए अनेकों व्यापारियों को खदेड़ा साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी कि व्यापार मंडल का इस तरह का विरोध लगातार जारी रहेगा।

आज मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर दर्ज़नो व्यापारी एकत्र हुए जहां जोरदार नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने लगने वाले साप्ताहिक बाजार कड़ा विरोध किया व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाहर से व्यापारी आकर निम्न स्तर का माल बेचते हैं और मुख्य बाजार की सड़कों पर कब्जा करके रास्ता जाम कर देते हैं जिससे आम लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामने उठना पड़ता है।

व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन को एक बार नहीं अनेकों बार बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना दी गई है मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, जिससे नगर में लगातार चोरिया हो रही हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल का इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक साप्ताहिक बंदी वाले दिन जारी रहेगा

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, पवन गाबा, राजेश कामरा , नवीन बांगा प्रदीप कामरा,संदीप कामरा , आकाश भुसारी , सुनील झाम, अंशुल ठुकराल,मनीष ठुकराल, सुरेंद्र नरूला, सोनू खुराना, हनी खुराना,बबलू देवल, सुरेंद्र बठला,तुषार अरोरा शाहिद अनेकों व्यापारी उपस्थित थे

Read more

Local News

Translate »