भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर में आज प्रशासन ने नैनीताल हाईवे को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही शुरू कर दी। मौके पर दस जेसीबी को अतिक्रमण हटा रही । इधर विरोध करने वाले से निपटने के लिए भारी फोर्स तैनात किया है। पिछले चार दिन से विरोध कर अधिकांश लोग प्रशासन की सख्ती के बाद संलेंडर हो गए हैं। पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व्यापर मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, समाजसेवी संजय ठुकराल समेत कई लोगों को नजरंबंद दिया है।
कार्रवाई के तहत 100 के करीब दुकानें हटाई जायेगी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही है, इससे पहले देहरादून में इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था,