Monday, July 14, 2025

देखिए विडियो: रुद्रपुर में तीन पानी डाम के पास निकला मगरमच्छ

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  तराई में पिछले 48 में हुई भारी बारिश के बीच नदी, नाले और डांम पूरी तरह फल हो गई। इधर बीती रात रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया। लोगों ने इसे video में कैद करके शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

बताया कि ट्रांजिट कैंप में तीन पानी डाम से निकल रही वनरसिया नदी में देर शाम मगरमच्छ तैरता हुआ राहगीरों दिखाई दिया, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई, लोगों वीडियो बनाने लगे। नदी में मगरमच्छ की सूचना जिसे मिली वह देखने को दौड़ पड़ा, वीडियो में मगरमच्छ पानी में चहलकदमी करता नजर आ रहा है,

Read more

Local News

Translate »