भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रिवाल्वर की सर्विस कराने गए युवक की खुद के रिवॉल्वर से निकली गोली लगने से रिवॉल्वर मालिक की मौत हो गई, पूरा मामला उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर का है जहां रुद्रपुर फ्लाईओवर के नीचे गन हाउस पर आवास विकास शिव शक्ति विहार कॉलोनी निवासी भानु शर्मा उम्र 35 साल जब अपनी रिवॉल्वर सर्विस करने के लिए पहुंचे तो दुकानदार ने रिवाल्वर सर्विस करने के बाद जब रिवाल्वर का ट्रायल लेने लगे तभी सामने बैठे रिवाल्वर मलिक भानु शर्मा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलने के बाद तमाम लोग मौके पर पहुंचे जहां भानु को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भानु को मृत घोषित कर दिया। बता दें की मृत व्यक्ति की बेटियां हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।
फिलहाल रुद्रपुर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है पुलिस का कहना है की प्रथम दृश्य मामला प्रशिक्षण पिस्तौल की सर्विस के बाद चली गोली से मौत का बताया जा रहा है आगे की जांच जारी है।