भोंपूराम खबरी। जवाहरनगर निवासी रिटायर्ड पुलिस कर्मी से एटीएम में रुपए निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से लाखों रुपए निकाल लूटे जाने का मामला सामने आया है। घटना की रपट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रपट में लक्ष्मण सिंह पुत्र बैराग सिंह निवासी कृष्ण विहार कालोनी जवाहरनगर, नगला ने कहा है कि वह वर्ष 2022 में पुलिस विभाग से रिटायर होकर थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत नगला जवाहनगर में निवास कर रहे है। उनकी नजर कमजोर है। 4 सितंबर सायं लगभग 6 बजे घर के निकट स्थितएटीएम से पैसे निकालने गया। अपने एटीएम कार्ड से कुल 11 हजार रुपए निकाले। एटीएम के दरवाजे पर खड़े अज्ञात व्यक्ति ने कहा अंकल आपका ट्रांजेक्सन कैंसिल नहीं हुआ है और उन्हें बातों में उलझाते हुए धोखाधड़ी करते हुए उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया। लक्ष्मण सिंह का कहना है वह बैंक प्रणाली से पूर्ण तरह से वाकिफ नहीं है। उसे लगा कि उस व्यक्ति द्वारा अचानक से अन्दर आकर उसका गोपनीय पिन देख लिया। 7 अगस्त को उनकी पुत्री को रूपयों की जरूरत होने पर वह एटीएम कार्ड लेकर एटीएम गई । तो वहां एटीएम कार्ड ने काम नहीं किया। तब जानकारी हुई कि एटीएम कार्ड किसी ने बदल दिया है। उसके बाद मोबाईल के मैसेज चौक किये तो पता चला कि 4 सितंबर को 103499 रुपए व 5 सितंबर को 115000 रुपए कुल 218499 रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।