Thursday, March 20, 2025

राष्ट्रीय खेलों की भ्रामक खबर चलाने के आरोप में मुकदमा

Share

भोंपूराम खबरी। राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खेल और लाखों में पदक बेचने की खबर चलाने के मामले में भ्रामकता का आरोप लगाते हुए एक पोर्टल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इसके लिए प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।I

रायपुर एसओ प्रदीप नेगी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि पांच फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोर्टल के संचालक ने राष्ट्रीय खेलों के लोगों के साथ मुख्यमंत्री की फोटो लगाते हुए खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के खेल का भ्रामक खबर चलाई। आरोप है कि झूठ व भ्रम फैलाते हुए पदकों की कीमत का भी उल्लेख किया गया। इससे खिलाड़ियों एवं उनके समर्थको के साथ प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »