भोंपूराम खबरी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम पितना तोक धारीगाड़ स्कूल फूटा विकासखंड लमगड़ा में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शरद कुमार द्वारा भारत के इतिहास और भारत की आजादी में वीर शहीदों के बलिदान को याद किया गया । विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवम ग्रामीणों ने भी अपनी भागीदारी दारी निभायी औऱ आँगन बॉडी कार्यकरता श्रीमती गीता रावत , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री डिगर सिंह बोरा जी वह स्कूल समिति के के मेम्बर कमला देवी, प्रेमा रावत ,दीप देवी, बबिता रावत, दीवान सिंह ,ममता रावत ,पुष्पा देवी , प्रताप सिंह भावना रावत, जितेंद्र सिंह सभी ग्रामीणों ने काफी बच्चो का होशाल बढ़ाया एवं अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया | कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया तथा मिष्टान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।