भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वार्ड संख्या 23 रम्पुरा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी शिरकत की। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दौरान विधायक ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर राम सिंह, राम चरण, अनिल, परशुराम, बाल कृष्ण, छोटे लाल, रामौतार, सोहन लाल,राहुल, राजेन्द्र, जयपाल, सूरज, मनोज, अजय, राजू, सुरेश, संतोष,सुनील, बादल, सूरजमुखी, मौसमी, राजरानी, शीला, सलोनी, मोरकली आदि सहित कई लोग मौजूद थे।