Tuesday, February 11, 2025

यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश में विकास की योजनाओं से लेकर हर आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर विपक्ष की परवाह न करते हुए एक्शन में नजर आते रहे हैं । एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने अपने ताजा बयान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की देवभूमि की जनता प्रदेश की सभी पांचों सीटें भाजपा के खाते में डालेगी वही समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट जून तक तैयार हो जाएगा। साथ ही सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाएगा। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। यदि तय समय सीमा तक अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो अधिकारियों को भी अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

सीएम ने कहा कि उनके कार्य व्यवहार में सौम्यता जरूर है, लेकिन राज्य के व्यापक हित में कठोर निर्णय लेने में भी वे पीछे नहीं हटते हैं। प्रदेश की जनता ने राज्य में एक ही दल की सरकार को दोबारा न चुनने के मिथक को तोडा़ है। प्रदेश के समग्र विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य के समग्र विकास के लिए 10 सालों का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।सीएम ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव से हुए प्रभावितों के साथ सरकार पूरी तरह सहयोगी के रूप में खड़ी है। इस कठिन दौर में राज्य व केंद्र सरकार की ओर पूरी मदद दी जा रही है। जोशीमठ को बचाना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »