Saturday, March 22, 2025

युवती को कार ने मारी टक्कर, मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली युवती को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को एसटीएच लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला ग्राम बुंदी निवासी 25 वर्षीय आशा बुधियाल पुत्री हयान सिंह बुधियाल यहां लामाचौड़ में किराए के मकान में रहती थी और एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई करती थी। आज मंगलवार सुबह 5:30 बजे करीब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली।

इस बीच कमलुवागांजा के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आशा बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर लामाचौड़ चौकी पुलिस ने युवती को 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है। आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया। लामाचौड़ चौकी प्रभारी सुनील गोस्वमी ने बताया कार चालक की तलाश की जा रही है, कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।

Read more

Local News

Translate »