Thursday, July 10, 2025

युवक को सांड पर सवार कर सड़क में दौड़ा दिया, वीडियो वायरल

Share

भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया पर सांड पर सवारी करते हुए युवक की वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है सांड पर बैठकर सवारी करने का ये वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले ये वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा था। लेकिन जांच पड़ताल के बाद पता चला मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो बीते पांच मई देर रात 12 बजे का है। एक युवक तपोवन आनंद धाम आश्रम रोड पर सांड के ऊपर बैठ गया और फिर उसकी सवारी कर उसे सड़क पर दौड़ाने लगा। इस दौरान आस-पास घूम रहे लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था। युवक के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि युवक तपोवन में एक राफ्टिंग व्यवसायी के यहां वाहन चालक है। जब सोशल मीडिया पर राफ्टिंग व्यवसायी को अपने वाहन चालक के सांड की सवारी का पता चला तो उसने युवक से पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसने युवक को नौकरी से निकाल दिया।

Read more

Local News

Translate »