भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में सुबह-सुबह एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घटना मंडी बाईपास क्षेत्र की है। जहां आज सुबह एक लाश मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक लाश दो से 3 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है जिसके कारण बॉडी फूल गयी है जिस वजह पहचान करने में दिक्कत रही है आसपास के इलाके में शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख़्त को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।