Wednesday, February 12, 2025

यहां 7 माह पूर्व एकाएक लापता हुई किशोरी को युवक के साथ आगरा से किया बरामद

Share

भोंपूराम खबरी। आखिरकार सात माह पूर्व एकाएक लोहाघाट बाजार से गायब हुई 16 वर्षीय छात्रा व उसको बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को लोहाघाट पुलिस आगरा में पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उक्त छात्रा 20 दिसंबर 2022 को रोज की तरह विद्यालय गई थी, लेकिन जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तो उसकी मां की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। तब से पुलिस उसकी ढूंढ खोज में लगी हुई थी, लेकिन सात माह बाद पुलिस को वह आगरा के होटल में काम करते हुए मिल गए।

पुलिस ने नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत अभियुक्त नवीन सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 365, 366, 376 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने ले जाया गया। किशोरी की बरामदगी ने पुलिस को ऐसे समय में बड़ी राहत दी है, जब पुलिस वर्तमान में कई मामलों के खुलासा ना होने पर क्षेत्रीय लोगों के निशाने पर आई हुई है। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।वही पुलिस ने अन्य चोरी की वारदातो का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात की है।

Read more

Local News

Translate »