Thursday, March 20, 2025

यहां 140 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर से पुलिस की हुई मुठभेड, गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। थाना नानकमत्ता क्षेत्र से 140 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर पुलिस मुठभेड के पश्चात गिरफ्तार।

पुलिस मुठभेड में नशा तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किदूं पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता के दोनों पैरों में लगी गोली। सरकारी अस्पताल जाकर प्रकरण के अन्य पहलुओं से रूबरू हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा*। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है ।आदतन नशा तस्कर है अभियुक्त, पूर्व में स्मैक तस्करी में थाना सितारगंज से और वन तस्करी में थाना नानकमत्ता से जा चुका है जेल।

अभियुक्त के अन्य आपराधिक अन्य इतिहास की जांच की जा रही है। अभियुक्त कुलविंदर सिंह उर्फ किंदूं से 140 ग्राम स्मैक सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद।

Read more

Local News

Translate »