भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश से लगातार अजीबोगरीब खबरे सामने आती रहती है, और अगर बात करे सरकारी विभागों में लापरवाही की तो उसके मामले भी लगातार देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें की लापरवाही का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के विकास भवन में सामने आया है, जहां के कर्मचारी की कारगुजारी के चलते बड़ी संख्या में सरकारी फ़ाइलें कबाड़ में चली गई वो भी सिर्फ इसलिए की कर्मचारी को शराब पीने के पैसे चाहिए थे, मामले के संज्ञान में आने के बाद सीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बता दें की इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब विभाग के एक कर्मचारी ने मोहन नाम के सफाईकर्मी को एक बोरे में कई फाइलों को भरते हुए देखा और शक होने पर उसे मौके पर पकड़ लिया, बोरे में देखने के बाद जब कर्मचारी से जानकारी ली गई तब जाकर पता चला कि वह उन सरकारी फाइलों को शराब पीने के लिए कबाड़ में बेचने जा रहा था और पहले भी ऐसा कर चुका है।
बता दें की इसके बाद ये भी जानकारी हुई की समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर कक्ष में काफी समय से वृद्ध पेंशन के आवेदन पत्रों की फाइलों के बंडल भी नहीं मिल रहे हैं, जिसके बाद विभाग के अधिकारी सफाई कर्मी को कबाड़ की दुकान पर लेकर गए जहां पर उसने पहले भी फाइलें बेची थी, जहां से विभाग की कई फाइलें और उनके बंडल मिले, जिन्हें वापस विभाग में लाया गया, वहीं मामला खुलता देख सफाई कर्मी मोहन मौके से भाग निकला।
बता दें की फिलहाल सीडीओ सुधीर कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उसे कार्य से हटा दिया है, इसके साथ ही लापरवाही के चलते संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है, वहीं सफाई कर्मी के इस तरह के कारनामे को सुन दूसरे कर्मचारियों संग अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ज्यादातर विभागों ने अपनी पुरानी फाइलों की जांच शुरू कर दी है।