भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। यहां नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया।शव करीब 2 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जाखनदेवी के त्रिपुरासुंदरी वार्ड के स्युनराकोट में लोगो ने झाड़ियों के पास एक नवजात का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव कब्जे में लिया है। शव पूरी तरह सड़ गल चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।